Date: Mon, Jul 13, 2020 at 1:21 PM
Subject: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के लोहता थानान्तर्गत पत्रकार मो० बाबर का मानसिक उत्पीड़न करने के सम्बन्ध में
To: <pcibpp@gmail.com>
Cc: lenin <lenin@pvchr.asia>
सेवा में,
श्रीमान् अध्यक्ष महोदय,
भारतीय प्रेस परिषद्
नई दिल्ली|
महोदय,
विदित हो कि 10 जुलाई, 2020 को धारा न्यूज़ चैनल में उपसम्पादक मो० बाबर पुत्र मोहम्मद कमरुल हुदा निवासी ग्राम-धन्नीपुर, थाना-लोहता, जिला- वाराणसी ने आकर मदद की अपील की| (संलग्नक -1)
बाबर में अपने पत्र में बताया कि 28 मार्च, 2020 को लाक डाउन के दौरान ग्राम सभा धन्नीपुर के ग्राम प्रधान फकीर अली को बस्ती के लोगो ने लिखित व मौखिक शिकायत कि कोटेदार गुलाब चन्द्र पटेल द्वारा कम यूनिट से राशन दिया जा रहा है| ग्राम प्रधान जी ने मुझसे मीडियाकर्मी होने के नाते हमसे मदद मांगी और कहाँ कि ख़बर निकलने पर कोटेदार पर दबाव बन सकता है| इस सम्बन्ध में मैंने धारा न्यूज़ चैनल में ख़बर प्रकाशित की "कोटेदार पर राशन कम देने का आरोप" प्रकाशित किया| अभी मुझे थाने से सूचना मिली कि कोटेदार ने मेरे खिलाफ़ शिकायत की है और कागज जांच के लिए आई हुई है|
महोदय, उन्होंने आगे बताया कि कोटा मेरे घर के रास्ते में पड़ता है जब भी हम अपने अपने घर से बाहर निकलते है तो वह मुझे रोककर धमकी देता है कि "मै तुमको किसी भी केस में फसा दूंगा" और "अगर मेरे साथ कुछ भी हुआ तो उसका जिम्मेदार तुमको बना दूँगा"| ख़बर प्रकाशित होने के बाद आये दिन कोटेदार और उसके दोस्त मुझे तरह - तरह से धमकी देकर मेरा मानसिक उत्पीड़न कर रहे है|
7 जुलाई 2020 को कोटेदार गुलाब पटेल ने मुझे थाने के गेट के बाहर धमकी दी तुम्हे तो रंगदारी के केस में फसाऊँगा नही तो जान से मरवा दूंगा| उसकी यह धमकी को सुनकर मैंने तुरंत इस सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र लिखकर थानाध्यक्ष महोदय को दिया| लेकिन उसपर कोई भी कार्यवाही नहीं हुआ|
अतः आपसे निवेदन है कि इस मामले में अविलम्ब हस्तक्षेप करके कार्यवाही का आदेश करे जिससे बाबर को न्याय मिल सके और उसका संवैधानिक अधिकार सुरक्षित हो सके|
आपकी महती कृपा होगी|
भवदीय
लेनिन रघुवंशी
संयोजक
--
People's Vigilance Committee on Human Rights (PVCHR)
An initiative of Jan Mitra Nyas ISO 9001:2008
SA 4/2 A Daulatpur, Varanasi - 221002 India
Email: cfr.pvchr@gmail.com
Website: www.pvchr.asia
Blog: http://pvchr.blogspot.in/, https://testimony-india.blogspot.in/
Like us on facebook: http://www.facebook.com/pvchr
No comments:
Post a Comment