Sunday, July 26, 2020

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संदर्भ में


From: JMN PVCHR <jmn.pvchr@gmail.com>
Date: Fri, Jul 24, 2020 at 9:31 PM
Subject: संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संदर्भ में
To: <cmup@nic.in>


सेवा में 
माननीय मुख्यमंत्री 
उत्तर प्रदेश शासन 

माननीय मुख्यमंत्री महोदय आपके निर्देशानुसार संचारी रोग नियंत्रण अभियान उत्तर प्रदेश में संचालित है, गत वर्ष विशेष अभियान के अधीन स्वास्थ्य कार्यकर्ता समुदाय के बीच जाकर जागरूक कर रहे थे साथ ही जिन स्थानों पर पानी का ठहराव या रुका हुआ पानी , कीचड़ आदि था वंहा दवाओं जा छिड़काव किया जा रहा था ।
इस हम सभी कोविड19 महामारी से जूझ रहें हैं और निश्चित रूप से आप महोदय के नेतृत्व में अन्य राज्यों की तुलना में उत्तर प्रदेश की स्थिति काफी नियंत्रण में है एवं जनता को राहत पैकेज की सहायता भी प्राप्त हो रहें हैं ।
किंतु जंहा हम महामारी से जूझ रहें हैं वंही पानी का ठहराव जिन स्थानों पर है वंहा दवाओं का छिड़काव नही किया जा रहा है, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से इस संदर्भ में पूछने वे अपनी व्यस्तता कोविड19 सन्दर्भ में सर्वे आदि में बता रहें हैं । जबकि बरसात के महीना  तमाम संक्रामक बीमारियों का समय है । ग्राम प्रधान अपने अन्टाइड फंड का उपयोग करके दवाओं का छिड़काव बेहतर तरीके से कर सकतें हैं किंतु वे कोई रुचि नही ले रहें हैं ।

अतः आप महोदय से विनम्र निवेदन है कि, इस संदर्भ में आदेश जारी करें जिससे संचारी अभियान को सफलता मिले । 

श्रुति नागवंशी 




--

People's Vigilance Committee on Human Rights (PVCHR)
An initiative of Jan Mitra Nyas ISO 9001:2008
SA 4/2 A Daulatpur, Varanasi - 221002 India
Like us on facebookhttp://www.facebook.com/pvchr

No comments:

Post a Comment