Date: Tue, Aug 4, 2020 at 3:59 PM
Subject: (बदायु) गुलडीया/मुसझाग में बिजली का तार टूटकरगिरा,किसान और उसकी भैस की मौके पर हुयी मौत के सन्दर्भ में
To: cr.nhrc <cr.nhrc@nic.in>, covdnhrc <covdnhrc@nic.in>, NHRC <ionhrc@nic.in>
Cc: lenin <lenin@pvchr.asia>
सेवा में,
श्रीमान् अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
नई दिल्ली|
विषय – (बदायु) गुलडीया/मुसझाग में बिजली का तार टूटकर गिरा,किसान और उसकी भैस की मौके पर हुयी मौत के सन्दर्भ में –
महोदय,
विदित हो कि मै आपका ध्यान दिनांक 4 अगस्त,2020 "अमर उजाला" की ओर आकुष्ट कराना चाहता हूँ| ग्राम उतरना, थाना- मुसझाग के निवासी हेमराज कश्यप उम्र -65 वर्ष अपने घर के बाहर दरवाजा के सामने खडंजा पर चारपाई डालकर सो रहे थे| नजदीक में उनकी भैस भी बंधी हुयी थी| देर रात बिजली का तार टूट जाने से किसान और उसकी भैस की जान चली गयी| इसमे किसान के परिवार में कोहराम मच गया| परिवार के तरह से विधुत विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर दी गयी है|
अत: श्रीमान् महोदय से निवेदन है की गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए विधुतीकरण विभाग के ऊपर कार्यवाही किया जाए व पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाया जाये जिससे परिवार का पुनर्वासन हो सके|
संलग्नक – पेपर कटिग
भवदीय
डा० लेनिन रघुवंशी
संयोजक
--
People's Vigilance Committee on Human Rights (PVCHR)
An initiative of Jan Mitra Nyas ISO 9001:2008
SA 4/2 A Daulatpur, Varanasi - 221002 India
Email: cfr.pvchr@gmail.com
Website: www.pvchr.asia
Blog: http://pvchr.blogspot.in/, https://testimony-india.blogspot.in/
Like us on facebook: http://www.facebook.com/pvchr
No comments:
Post a Comment