Date: Fri, Jul 31, 2020 at 1:14 PM
Subject: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में हाँटस्पांट नवापुरा नंगे बदन सीवर सफाई,सुरक्षामानको की रुसवाई के सन्दर्भ में-
To: cr.nhrc <cr.nhrc@nic.in>, <chairnhrc@nic.in>, NHRC <ionhrc@nic.in>, covdnhrc <covdnhrc@nic.in>
Cc: lenin <lenin@pvchr.asia>
सेवा में,
श्रीमान् अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
नई दिल्ली|
विषय – उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में हाँटस्पांट नवापुरा नंगे बदन सीवर सफाई,सुरक्षा मानको की रुसवाई के सन्दर्भ में-
महोदय,
विदित हो कि मै आपका ध्यान दिनांक 26 जुलाई,2020 को दैनिक जागरण की ओर आपका ध्यान आकुष्ठ कराना चाहता हूँ| सफाई कर्मियों को बिना सुरक्षा उपकरण नंगे बदन सीवर सफाई करायी जा रही है| शनिवार को ऐसा दारानगर के नवापुरा में देखने को मिला| जहाँ शरीर पर सिर्फ गमछा पहनकर सफाई कर्मी मैनहोल में उतर गाद निकाल रहा था|
समाचार पत्र में यह भी देखा गया कि हाँथ में ग्लब्स था और न ही रेनकोट पैर में जुते नही थे| कमर में बेल्ट या रस्सी भी नही था| आक्सीजन सिलेंडर भी नही था| बाल्टी से सीवर लाईन में जमी गाद निकाल रहे थे| यह कार्य वहा हो रहा था जिसे कोरोना संक्रमित के कारण हाँटस्पांट बनाया गया है| ठीकेदार की निगरानी में हो रहे काम के बारे पूछने पर बताया कि क्या करे| सुरक्षा उपकरण दिये नही जाते|
अत: श्रीमान् महोदय से निवेदन है गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुये ठीकेदार की निगरानी में हो रहे कार्य को सुरक्षा मानको से कार्य कराने के लिए आदेशित व अति गंभीर लापरवाही करने के लिए कार्यवाही किया जाये|
संलग्नक – पेपर कटिंग
भवदीय
लेनिन रघुवंशी
संयोजक
--
People's Vigilance Committee on Human Rights (PVCHR)
An initiative of Jan Mitra Nyas ISO 9001:2008
SA 4/2 A Daulatpur, Varanasi - 221002 India
Email: cfr.pvchr@gmail.com
Website: www.pvchr.asia
Blog: http://pvchr.blogspot.in/, https://testimony-india.blogspot.in/
Like us on facebook: http://www.facebook.com/pvchr
No comments:
Post a Comment