From: Mreetyunjay Rai <mreetyunjay@gmail.com>
Date: 2011/8/4
Subject: पंजाब मे किसानो पर पुलिस फायरिंग मे एक किसान की मौत,30 घायल,100 गिरफ्तार
To: "akpnhrc@yahoo.com" <jrlawnhrc@hub.nic.in>
सेवा मे, 4 अगस्त 2011
अध्यक्ष,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
नई दिल्ली
अभिनन्दन !!!
विषय:- पुलिस फायरिंग मे एक 65 वर्षीय किसान की मृत्यु तथा 30 अन्य घायलो के सम्बन्ध में।
महोदय,
मै, आपका ध्यान 4 अगस्त 2011 के हिन्दुस्तान टाईम्स की खबर 'One dead, 30 injured in clashes over land' पर आकृष्ट करना चाहुगा जिसमे थर्मल प्लांट के लिये 177 एकड जमीन अधिग्रहण का बिरोध कर रहे किसानो पर पुलिस के फायरिंग से एक 65 वर्षीय किसान सुरजीत सिंह की मौत हो गयी तथा 30 लोग घायल हो गये है.पुलिस ने 100 अन्य किसानो को गिरफ्तार कर लिया है । http://www.hindustantimes.com/One-dead-30-injured-in-clashes-over-land/Article1-728607.aspx
महोदय, लेख है कि पंजाब राज्य के मंसा जिले के गोबिन्दपुर गाँव के किसान अपनी 166 एकड जमीन का जबरिया अधिग्रहण का बिरोध कर रहे थे ।
महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है मृतक सुरजीत के परिवार को,,घायलो को उचित मुआवजा,100 किसानो की रिहाई हेतु तथा दोषियो के खिलाफ अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे ।
सलग्नक – अखबार की कतरन डा लेनिन
No comments:
Post a Comment