From: Mreetyunjay Rai <mreetyunjay@gmail.com>
Date: 2011/8/5
Subject: जेल मे कैदी की मौत
To: "akpnhrc@yahoo.com" <jrlawnhrc@hub.nic.in>
सेवा मे, 4 अगस्त 2011
अध्यक्ष,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
नई दिल्ली
विषय:- जेल मे विचाराधीन कैदी की मृत्यु के सम्बन्ध में।
अभिनन्दन !!!
महोदय,
मै, आपका ध्यान 5 अगस्त 2011 के दैनिक जागरण की खबर 'बन्दी की मौत पर जेल मे हंगामा ' ( http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_6241722.html )पर आकृष्ट करना चाहता हुँ. (अखबार कतरन सलग्न).
लेख है कि अलीगढ जेल मे एक 70 वर्षीय बुजुर्ग पदम सिंह, निवासी सिकन्द्राराउ , जिला हाथरस की मृत्यु हो गयी । लेख है पोस्टमार्टम मे मृत्यु का कारण फेफडे की बिमारी होना बताया गया है । महोदय इस घटना से एक बार फिर जेल मे उपलब्ध चिकितस्कीय सुबिधाओ की हकिकत सामने आ जाती है।
महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है जेलो मे बन्द कैदीयो को आपात चिकित्सा के साधन उपलब्ध कराये जाय तथा मृतक के परिवार को मुआवजा जारी किया जाय। कृपया अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे ।
डा लेनिन
(महा सचिव)
मानवाधिकार जन निगरानि समिति
एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी
मोबा.न0:+91-9935599333
बंदी की मौत पर जेल पर हंगामा
Jan 01, 05:30 am
कार्यालय संवाददाता, अलीगढ़ : जेल में बंद विचाराधीन कैदी की जिला अस्पताल में हुई मौत का मामला शुक्रवार को और तूल पकड़ गया। परिजनों ने जिला कारागार पर पहुंच कर जमकर हंगामा और नारेबाजी की। आरोप था कि जेल प्रशासन की लापरवाही के चलते बंदी की मौत हो गई। हंगामे के कारण पोस्टमार्टम में भी विलंब हुआ। हंगामे की सूचना पर सीओ तृतीय ए.के. सिंह, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस और महिला थाने की एसओ मौके पर पहुंचे। किसी तरह आक्रोशित लोगों को शांत किया।
फ्लैश बैक
लड़की भगाने के आरोप में एक अप्रैल से जेल में निरुद्ध वृद्ध सिकंदराराऊ (हाथरस) के पदम सिंह (70) पुत्र बिहारीलाल की गुरुवार को जिला अस्पताल में मौत हो गई थी। गुरुवार को ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मौत की सूचना पर उसके परिजन भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। शुक्रवार को परिजनों ने वृद्ध की मौत का ठीकरा जेल प्रशासन के सिर फोड़ते हुए हंगामा किया।
कार्रवाई की मांग
पदम सिंह की मौत की सूचना पर शुक्रवार को भतीजा कुंवरपाल उसकी पत्नी लता देवी, भाई की पत्नी धर्मवती, भतीजी हेमलता, धर्मवती समेत कई लोग जिला कारागार पहुंचे। परिजनों ने आरोप लगाया कि वृद्ध की मौत जेल अधिकारियों की लापरवाही से हुई है, इस लिए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए तथा पीड़ित परिवार के सदस्य को नौकरी और मुआवजा दिया जाए। साथ ही जेल में बंद तीन अन्य साथियों को भी छोड़ा जाए।
दाहसंस्कार में भाग लेने की इजाजत
पदम सिंह के अलावा जेल में उसका भाई तूफान सिंह, रवि और सत्यप्रकाश भी बंद हैं। जेल प्रशासन ने तूफान और रवि को पदम सिंह के अंतिम संस्कार में भाग लेने की इजाजत दी और उन्हें वहां भिजवाया।
ये है मौत का कारण
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पदम सिंह की मौत का कारण उसका फेफड़े की बीमारी से पीड़ित होना बताया गया है।
इनका कहना है
पदम सिंह फेफड़े व हृदय रोग से पीड़ित था, 17 जुलाई को उसे जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत ज्यादा खराब होने पर गुरुवार को जिला अस्पताल भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई।
-संजीव त्रिपाठी, वरिष्ठ जेल अधीक्षक
पदम सिंह के परिजनों ने जेल अधिकारियों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है। पत्र को एसएसपी के पास भेज दिया गया है। जांच में पता चलेगा हकीकत क्या है। घटना की मजिस्ट्रेटी जांच भी होगी।
-एके सिंह, सीओ तृतीय
No comments:
Post a Comment