From: Mreetyunjay Rai <mreetyunjay@gmail.com>
Date: 2011/8/6
Subject: शिक्षिका की पिटाई 7 वर्ष की बच्ची की एक आँख खराब,दोषियो पर कोई कार्यवाही नही
To: akpnhrc@yahoo.com
Cc: jrlawnhrc@hub.nic.in
सेवा मे, 6 अगस्त 2011
अध्यक्ष,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
नई दिल्ली
अभिनन्दन !!!
विषय:-13 माह पुर्व टीचर की मार से एक आँख खो चुकी 7 वर्षीय बच्ची को न्याय नही मिलने के सम्बन्ध में।
महोदय,
मै, आपका ध्यान 20 अगस्त 2010 की घटना पर आकृष्ट करना चाहुगा http://news.oneindia.in/2010/08/20/teacher-makes-blind-for-not-doing-homework.html .
लेख है कि 7 वर्षीय पिया भाजपा के नेता संतोष अहलावत द्वारा संचालित टैगोर पब्लिक स्कुल ( सितसर टाउन, झुझुनवाला )की पहली कक्षा की छात्रा थी। 3 जुलाई 2010 को कक्षा अध्यापिका प्रतिभा साहु ने होमवर्क नही करने के कारण पिया को बुरी तरह से मारा जिससे पिया की एक आँख खराब हो गयी ।पिया के घरवालो के शिकायत पर मा0 मुख्यमंत्री राजस्थान द्वारा 25.000 रुपये की सहायता दी गयी जबकि स्कुल और शिक्षिका पर कोई कार्यवाही नही की गयी ।पिछले 13 माह से पिया का ईलाज दिल्ली के एम्स अस्पताल मे हो रहा है, अभी तक लगभग 6 लाख रुपये खर्च हो चुके है। 13 माह बाद राजस्थान सरकार ने एक लाख की सहायता दी है,जिसे पिया के घरवालो ने लेने से मना कर दिया http://www.alpha.newsx.com/videos/kid-blinded-teacher-cm-gehlot-takes-no-action ।उनका कहना है कि दोषियो पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है ,हमे न्याय चाहिये ।
महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है पिया के परिवारवालो को ईलाज का पुरा खर्च तथा दोषियो के खिलाफ अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करे ।
संलग्नक – अखबार की कतरन डा लेनिन
(महा सचिव)
मानवाधिकार जन निगरानि समिति
एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी
मोबा.न0:+91-9935599333
No comments:
Post a Comment