From: Mreetyunjay Rai <mreetyunjay@gmail.com>
Date: 2011/8/5
Subject: युवती के साथ सामुहिक बलात्कार और पंचायत का कानुन बिरोधी कृत्य
To: "akpnhrc@yahoo.com" <jrlawnhrc@hub.nic.in>
सेवा मे, 4 अगस्त 2011
अध्यक्ष,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
नई दिल्ली
विषय:- युवती के सामुहिक दुष्कर्म एवम एम.एम.एस. बनाने तथा पुलिस द्वारा कार्यवाही नही करने के सम्बन्ध में।
अभिनन्दन !!!
महोदय,
मै, आपका ध्यान 4 जुलाई 2011 के दैनिक जागरण की खबर 'दुष्कर्म के बाद एम.एम.एस बनाया ' पर आकृष्ट करना चाहता हुँ. (अखबार कतरन सलग्न).
लेख है कि मेरठ जिले के खरखौदा थाना के दस्तोई गाँव मे 8 युवको ने एक युवती के साथ सामुहिक बलात्कार किया उन्होने युवती को लगभग 7 घंटे तक कब्जे मे रखा । उन्होने इस घटना का एम.एम.एस भी बनाया । युवती के परिवार् वालो की शिकायत पर पंचायत ने सभी आरोपीयो को मात्र माफी मागने के बाद आरोपमुक्त कर दिया।
महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है दोषियो के सख्त कार्यवाही की जाय तथा जातिगत आधारित सगठनो पर कानुन व मानवता विरोधी निर्णयो पर रोक लगायी जाय, साथ ही पंचायत मे शामील पंचो के विरुध भी कार्यवाही की जाय जिससे इस तरह की घटनाओ को रोका जा सके। कृपया अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे ।
डा लेनिन
(महा सचिव)
मानवाधिकार जन निगरानि समिति
एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी
मोबा.न0:+91-9935599333
No comments:
Post a Comment