Tuesday, August 23, 2011

दलित परिवार के 5 सदस्यो की मौत के सम्बन्ध मे



---------- Forwarded message ----------
From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2011/8/23
Subject: दलित परिवार के 5 सदस्यो की मौत के सम्बन्ध मे
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com


सेवा मे,                                                      23 अगस्त  2011

      अध्यक्ष,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

   नई दिल्ली

विषय:- दलित परिवार के 5 लोगो की सन्दिग्ध मौत के सम्बन्ध में

महोदय,

       मै, आपका ध्यान 23 अगस्त 2011 के हिन्दुस्तान टाईम्स की खबर 'cheated of 20,000,5 of family commit suicide ' पर आकृष्ट करना चाहता हुँ (अखबार कतरन सलग्न).लेख है कि ग्राम –भतनबिगहा, मुजहर,थाना –हसुपुरा ,जिला- औरंगाबाद (बिहार ) मे दलित परिवार के युवक रामबचन,उसकी पत्नी सुनिता,पुत्री- रानी (5 वर्ष),महारानी (3 वर्ष) तथा पुत्र अभिषेक (1 वर्ष ) की लाश  21 अगस्त 2011 को उनके धर मे जली हुई पायी गयी.महोदय, रामबचन के नाम पर इन्दिरा आवास योजना के जारी धनराशि को ग्राम सेवक तथा कुछ बिचौलियो ने बैंक से निकाल लिया था । रामबचन ने इसकी शिकायत बी.डी.ओ आदि से भी की परंतु दोषियो पर कोई कार्यवाही नही हुई।ग्राम सेवक कुछ दिनो से रामबचन को ग्राम सेवक बैंक की राशि जमा न करने पर जेल मे भेजने की धमकी दे रहा था ।इस घटना से रामबचन काफी तनाव मे था।

   रामबचन के नाम पर यह रकम सिगनेचर करके निकाली गयी थी,जबकि रामबचन अनपढ था ।लिहाजा पुरे प्रकरण मे ग्राम सेवक ,प्रधान,बी.डी.ओ आदि सभी की भुमिका सन्दिग्ध है।रामबचन की मौत का कारण इन्दिरा आवास योजना मे उसके नाम पर की घांघली है।   

          महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है कि घांघली मे शामिल सभी सरकारी कर्मचारियो को तत्काल सेवा मुक्त कर हत्या,एस.सी./एस.टी. एक्ट का मुकद्दमा दर्ज किया जाय तथा घटना की मजिस्ट्रेटियल जांच की जाय ।साथ ही बिहार मे संचालित इन्दिरा आवास योजना की पुर्व न्यायधीश से जांच करायी जाय। कृपया अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे ।  

 

डा0 लेनिन

(महा सचिव)

मानवाधिकार जन निगरानि समिति

एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी
   मोबा.न0:+91-9935599333

pvchr.india@gmail.com

www.pvchr.org

www.pvchr.net

 

 



No comments:

Post a Comment