---------- Forwarded message ----------
From: Detention Watch <pvchr.adv@gmail.com>
Date: 2011/8/1
Subject: अनुसूचित जाति के अति गरीब मुसहर समुदाय की बस्ती आज भी फाकाकशी के है शिकार - वाराणसी !
To: Anil Kumar Parashar <jrlawnhrc@hub.nic.in>, akpnhrc@yahoo.com
Musahar in Badagaon:Hunger
From: Detention Watch <pvchr.adv@gmail.com>
Date: 2011/8/1
Subject: अनुसूचित जाति के अति गरीब मुसहर समुदाय की बस्ती आज भी फाकाकशी के है शिकार - वाराणसी !
To: Anil Kumar Parashar <jrlawnhrc@hub.nic.in>, akpnhrc@yahoo.com
सेवा मे, 01 अगस्त,2011
श्रीमान अध्यक्ष,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
दिल्ली - भारत !
विषय:- आज़ादी के बाद भी पद दलित बस्तिया फाकाकशी के है शिकार !
महोदय,
हम आपका ध्यान उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद मे बड़ागांव विकासखंड स्थित सोनपुरवा गांव के अनुसूचित जाति के अति गरीब मुसहर समुदाय की बस्ती की ओर आकर्षित कराना चाहूगा. जहा आज़ादी के 60 वर्ष बितने के बाद भी लोग के पास राशन कार्ड नही है, पानी भी सौ मीटर की दूरी से लाना पड. रहा है, यहा तक कि मेडो से होकर बरसात के दिनो अपनी मड.ई तक जाना पड.ता है.
हम आपका ध्यान उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद मे बड़ागांव विकासखंड स्थित सोनपुरवा गांव के अनुसूचित जाति के अति गरीब मुसहर समुदाय की बस्ती की ओर आकर्षित कराना चाहूगा. जहा आज़ादी के 60 वर्ष बितने के बाद भी लोग के पास राशन कार्ड नही है, पानी भी सौ मीटर की दूरी से लाना पड. रहा है, यहा तक कि मेडो से होकर बरसात के दिनो अपनी मड.ई तक जाना पड.ता है.
करीब छ: हजार की आबादी वाले सोनपुरवा गांव मे केवल यही पद दलित समुदाय सरकारी सुविधाओ और संसाधनो के अभाव मे अमानवीय जिन्द्गी गुजारने को विवश है. चारो तरफ खेतो मे हरियाली देख जीने वाले ये मुसहर चकबन्दी व्यवस्था से आज तक महरूम है, झोपडी को छोड. कर इनके पास एक ईंच जमीन तक पट्टा नही की गयी.
आज तक इंतजार किया जा रहा है कि आप लोंगो का भी नम्बर आयेगा! (अखबार की कतरन संलग्न है)
अनुसूचित जाति का यह समुदाय समाज मे सबसे निम्न स्तिथि मे हशिये पर जीते हुए आज भी फाकाकशी का शिकार है और सबसे ज्यादा जरूरतमन्द होते हुये भी पूरे प्रदेश मे उपेक्षितो की जिन्दगी जी रहा है.
अत: महोदय से निवेदन है कि उक्त मामले मे कार्यवाही करते हुये दिशा निर्देश जारी करे तथा शासनिक और प्रशासनिक उपेक्षा के शिकार मुसहर बस्ती को मूलभूत सुविधाओ के साथ जीवन जीने की मौलिक अधिकारो को सुनिश्चित करने की कृपा करे!
डा0 लेनिन
अत: महोदय से निवेदन है कि उक्त मामले मे कार्यवाही करते हुये दिशा निर्देश जारी करे तथा शासनिक और प्रशासनिक उपेक्षा के शिकार मुसहर बस्ती को मूलभूत सुविधाओ के साथ जीवन जीने की मौलिक अधिकारो को सुनिश्चित करने की कृपा करे!
डा0 लेनिन
(महा सचिव)
मानवाधिकार जन निगरानि समिति
एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी
मोबा.न0:+ 91-9935599333 pvchr.india@gmail.com www.pvchr.org
एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी
मोबा.न0:+ 91-9935599333 pvchr.india@gmail.com www.pvchr.org
सलग्नक –1- अखबार की कतरन !
No comments:
Post a Comment