---------- Forwarded message ----------
From: PVCHR ED <pvchr.india@gmail.com>
Date: 2011/7/10
Subject: नशे में धुत दरोगा ने सेल्स मैन को गोली मारी
To: akpnhrc@yahoo.com, jrlawnhrc@hub.nic.in
नशे में धुत दरोगा ने सेल्स मैन को गोली मारी
Jul 10, 01:36 am
बताएं dainik jagran
कानपुर, प्रतिनिधि : साकेत नगर स्थित शराब की दुकान पर एक नशेबाज दरोगा ने मुफ्त में शराब न देने पर सेल्समैन छोटे शुक्ल को सर्विस रिवाल्वर से गोली मार दी। दुकान संचालक वाईएन गुप्ता ने छोटे को नर्सिग होम में भर्ती कराया। घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है। वहीं किदवईनगर में तैनात आरोपी दरोगा की पैरवी में उतरी थाना पुलिस उसके सहारनपुर में होने की बात कह रही है।
किदवई नगर थानाक्षेत्र स्थित दीप सिनेमा के पास स्थित शराब ठेके पर छोटे शुक्ल सेल्समैन है। उसके मुताबिक रात करीब 11:15 बजे वह दुकान पर बैठा था। उसी दौरान किदवई नगर थाने में तैनात दरोगा आरपी सिंह ठेके पर पहुंचा। उसने शराब की बोतल मांगी। छोटे ने रुपये मांगे तो वह गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर दरोगा ने अपनी सर्विस रिवाल्वर उसपर गोली चला दी। गोली पैर में लगने से वह घायल होकर गिर पड़ा। इस पर दूसरे सेल्समैनों ने दरोगा को दौड़ा लिया। दरोगा भागकर एक हास्टल का गेट फांदकर अंदर घुस गया। वह वहीं पर रहता भी है। गेट के बाहर हंगामे की जानकारी पर किदवई नगर थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा। फोर्स ने बवाल की आशंका के चलते हास्टल को घेर लिया। सीओ बाबूपुरवा एनपी सिंह का कहना है कि बिना वर्दी में पहुंचे दरोगा का सेल्समैन से विवाद हुआ था। दरोगा के विषय में जानकारी की जा रही है।
Sir, on behalf of PVCHR, I request you to look into the matter and take necessary action.
Secretary General -PVCHR
From: PVCHR ED <pvchr.india@gmail.com>
Date: 2011/7/10
Subject: नशे में धुत दरोगा ने सेल्स मैन को गोली मारी
To: akpnhrc@yahoo.com, jrlawnhrc@hub.nic.in
To
The Chairperson
NHRC
New Delhi.
Sir,
Greetings from PVCHR.
Please refer to the follows news.
नशे में धुत दरोगा ने सेल्स मैन को गोली मारी
Jul 10, 01:36 am
बताएं dainik jagran
कानपुर, प्रतिनिधि : साकेत नगर स्थित शराब की दुकान पर एक नशेबाज दरोगा ने मुफ्त में शराब न देने पर सेल्समैन छोटे शुक्ल को सर्विस रिवाल्वर से गोली मार दी। दुकान संचालक वाईएन गुप्ता ने छोटे को नर्सिग होम में भर्ती कराया। घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है। वहीं किदवईनगर में तैनात आरोपी दरोगा की पैरवी में उतरी थाना पुलिस उसके सहारनपुर में होने की बात कह रही है।
किदवई नगर थानाक्षेत्र स्थित दीप सिनेमा के पास स्थित शराब ठेके पर छोटे शुक्ल सेल्समैन है। उसके मुताबिक रात करीब 11:15 बजे वह दुकान पर बैठा था। उसी दौरान किदवई नगर थाने में तैनात दरोगा आरपी सिंह ठेके पर पहुंचा। उसने शराब की बोतल मांगी। छोटे ने रुपये मांगे तो वह गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर दरोगा ने अपनी सर्विस रिवाल्वर उसपर गोली चला दी। गोली पैर में लगने से वह घायल होकर गिर पड़ा। इस पर दूसरे सेल्समैनों ने दरोगा को दौड़ा लिया। दरोगा भागकर एक हास्टल का गेट फांदकर अंदर घुस गया। वह वहीं पर रहता भी है। गेट के बाहर हंगामे की जानकारी पर किदवई नगर थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा। फोर्स ने बवाल की आशंका के चलते हास्टल को घेर लिया। सीओ बाबूपुरवा एनपी सिंह का कहना है कि बिना वर्दी में पहुंचे दरोगा का सेल्समैन से विवाद हुआ था। दरोगा के विषय में जानकारी की जा रही है।
With regards,
Dr. Lenin
Secretary General -PVCHR
Main Office: SA 4/2 A, Daulatpur, Varanasi-221002
Mobile:+91-9935599333
No comments:
Post a Comment