Sunday, July 10, 2011

पुलिस ने चिल्ला-चिल्ला कर कहा था आत्मसमर्पण को


To

The Chairperson

NHRC

New Delhi.

 

Sir,

 

Greetings from PVCHR.

 

Please refer to the following news link.

पुलिस ने चिल्ला-चिल्ला कर कहा था आत्मसमर्पण को
Jul 10, 01:58 am
बताएं DAINIK JAGRAN
जमशेदपुर, अपराध संवाददाता
मानगो बस स्टैंड में गत पांच जुलाई को गत दिनों हुई मुठभेड़ में टेम्पो चालक समेत तीन युवकों के मारे जाने के बाद पुलिस पर सवाल उठाये जा रहे हैं पर पुलिसिया महकमा अपनी बातों पर अब भी अडिग हैं। अपराध अनुसंधान विभाग ने अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है। स्पेशल ब्रांच ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इधर जिला पुलिस द्वारा नियुक्त अनुसंधान पदाधिकारी इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय ने भी अपनी तफ्तीश आरंभ कर दी है। मुठभेड़ मामले में सीतारामडेरा थाने में तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ जान मारने की नीयत से फायरिंग करने की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए जुगसलाई इंस्पेक्टर विजय कुमार ने कहा है कि उन्हें एसएसपी अखिलेश कुमार झा का निर्देश प्राप्त हुआ था कि वे मानगो बस स्टैंड पहुंचे। इस आदेश के बाद वह 6 बजकर 55 मिनट पर थाने से मानगो बस स्टैंड जाने को निकले। बस स्टैंड गोलचक्कर पर 7 बजकर 20 मिनट पर पहुंचे। वहां पर टेल्को इंस्पेक्टर, सिदगोड़ा प्रभारी, बागबेड़ा प्रभारी, पुलिस केंद्र के चार सिपाही एवं अन्य जवान मिले। बातचीत हुई। विचार-विमर्श कर करीब 7 बजकर 35 मिनट पर हमलोग बस स्टैंड की ओर बढ़े ही थे कि राज्य पथ परिवहन निगम भवन की ओर से तड़ातड़ गोलियां चलने लगी। इस पर हमलोग सभी दौड़ते हुए उस ओर बढ़े ही थे कि पाया कि निगम भवन के नीचे फायरिंग हो रही है। इस पर हमने जोर-जोर से चिल्ला कर पुलिस-पुलिस का परिचय देकर आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन निगम भवन के नीचे परिसर से दो-तीन तरफ से पुलिस की ओर फायरिंग आने लगी। इसमें मैं एवं सिदगोड़ा प्रभारी विनोद कुमार बाल-बाल बच गए। इस पर प्रतिक्रिया स्वरुप मैंने सरकारी रिवाल्वर से एक चक्र जिधर से मेरे ऊपर फायर आया, उधर गोली चलायी। साथ के अन्य पुलिस पदाधिकारियो एवं पुलिस जवानों ने भी आत्मरक्षार्थ फायर जवाबी फायरिंग की।
इन पदाधिकारियों ने चलाई गोली
जमशेदपुर : इंस्पेक्टर विजय कुमार ने प्राथमिकी में कहा कि आत्मरक्षार्थ मेरे द्वारा अपने सरकारी रिवाल्वर से एक चक्र, इंस्पेक्टर कलीमुजमां ने एक चक्र, इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने दो चक्र, सिदगोड़ा प्रभारी ने दो चक्र, बागबेड़ा प्रभारी सुनील चौधरी ने अपने सरकारी पिस्तौल से एक चक्र, जवान दीप नरायण सिंह ने दो चक्र, सुधाकर कुमार, राकेश कुमार, बोखन बाड़ा, रंजन कुमार सिंह, गुप्तेश्वर झा, मोहन कुमार ने एक-एक चक्र गोली चलाई। सभी पदाधिकारियों का खोखा प्राप्त है। पुलिस ने 14 चक्र गोलियां दागी।
Sir, on behalf of PVCHR, I request you to look into the matter and take necessary action.
With regards,

Dr. Lenin
Secretary General -PVCHR
SA 4/2A, Daulatpur,Varanasi-221002,India
Mobile:+91-9935599333

No comments:

Post a Comment