Monday, July 11, 2011

करंट की चपेट में आकर बिजली मिस्त्री की मौत: case of Bihar

To

The Chairperson

NHRC

New Delhi.

Sir,

Greetings from PVCHR.

Please refer to the following news link.

करंट की चपेट में आकर बिजली मिस्त्री की मौत
Jul 10, 09:05 pm
बताएं     DAINIK  JAGRAN
पटना, कार्यालय संवाददाता : कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पूर्वी रामलखन पथ पर एक शादी समारोह के दौरान रविवार की सुबह करंट की चपेट में आकर एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गयी। पुलिस को खबर तब मिली जब परिजन दोपहर थाना पहुंचे और मामले की जानकारी दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की शिकायत पर मकान मालिक व बिजली ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के पूर्वी रामलखन पथ पर रहने वाले चन्द्रभूषण चौधरी की बहन की शादी थी। समारोह में न्यू जनसेवा डेकोरेटर के मालिक अभिषेक ने बिजली सजावट का ठेका लिया था। बारात विदा हो जाने के बाद आज सुबह लालगंज का रहने वाला बिजली मिस्त्री नितीश कुमार (19) सामान खोल रहा था। बारिश के चलते जमीन भीगी थी, तार खोलते समय नितीश करंट की चपेट में आ गया और ठौर पर ही उसकी मौत हो गयी। हादसे की सूचना पाकर परिजन पहुंचे। पुलिस का कहना है कि हादसे की जानकारी न देना भी अपराध के दायरे में आता है। छानबीन जारी है।
Sir, on behalf of PVCHR, I request you to look into the matter and take necessary action.
With regards,

Dr. Lenin
Secretary General -PVCHR
SA 4/2A, Daulatpur,Varanasi-221002,India
Mobile:+91-9935599333

No comments:

Post a Comment