Saturday, July 9, 2011

डॉक्टर के फार्म हाउस पर करंट से मरा कर्मचारी



---------- Forwarded message ----------
From: PVCHR ED <pvchr.india@gmail.com>
Date: 2011/7/10
Subject: डॉक्टर के फार्म हाउस पर करंट से मरा कर्मचारी
To: akpnhrc@yahoo.com
Cc: jrlawnhrc@hub.nic.in


To,
Chairperson,
NHRC.
New Delhi.

Sir,
Greetings from PVCHR.

Please find the follow news for death of a woker during his job by electric shock.


डॉक्टर के फार्म हाउस पर करंट से मरा कर्मचारी Jul 09, 08:44 pm बताएं     dainik jagran आगरा, जागरण संवाददाता: शहर के नामचीन डॉक्टर के फार्म हाउस पर कूलर के करंट से युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे युवक के परिजनों ने हंगामा काटा। मौके पर पहुंचे फोर्स ने स्थिति संभाली, मुआवजे के आश्वासन पर परिजन शांत हुए। घटना शनिवार तड़के सिकंदरा क्षेत्र की है। कैलाश मोड़ के पास स्थित डॉ. निखिल चतुर्वेदी के फार्म हाउस पर रुनकता निवासी विजय पुत्र मोहर सिंह बघेल आठ साल से नौकरी करता था। सुबह लगभग चार बजे चौकीदार संजय पहुंचा तो वह गाय के बाड़े में लगे कूलर से चिपका पड़ा था। आनन-फानन में संजय ने कूलर का कनेक्शन हटाया और विजय को देखा, पर उसकी मौत हो चुकी थी। उसने घटना की जानकारी डॉक्टर चतुर्वेदी और विजय के परिजनों को दी। फार्म हाउस पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा करते हुए शव उठाने से इंकार कर दिया। सूचना पर सिकंदरा थाने का फोर्स पहुंच गया। बाद में परिजन मुआवजा दिए जाने की बात पर संतुष्ट हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डॉक्टर चतुर्वेदी का कहना है, गायों को पानी देते समय करंट से उसकी मौत हो गई थी। परिजनों से वार्ता कर मुआवजा दे दिया है।

10 July 08:54
डॉक्टर के फार्म हाउस पर करंट से मरा कर्मचारी
Jul 09, 08:44 pm
बताएं dainik jagran
आगरा, जागरण संवाददाता: शहर के नामचीन डॉक्टर के फार्म हाउस पर कूलर के करंट से युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे युवक के परिजनों ने हंगामा काटा। मौके पर पहुंचे फोर्स ने स्थिति संभाली, मुआवजे के आश्वासन पर परिजन शांत हुए।
घटना शनिवार तड़के सिकंदरा क्षेत्र की है। कैलाश मोड़ के पास स्थित डॉ. निखिल चतुर्वेदी के फार्म हाउस पर रुनकता निवासी विजय पुत्र मोहर सिंह बघेल आठ साल से नौकरी करता था। सुबह लगभग चार बजे चौकीदार संजय पहुंचा तो वह गाय के बाड़े में लगे कूलर से चिपका पड़ा था। आनन-फानन में संजय ने कूलर का कनेक्शन हटाया और विजय को देखा, पर उसकी मौत हो चुकी थी। उसने घटना की जानकारी डॉक्टर चतुर्वेदी और विजय के परिजनों को दी।
फार्म हाउस पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा करते हुए शव उठाने से इंकार कर दिया। सूचना पर सिकंदरा थाने का फोर्स पहुंच गया। बाद में परिजन मुआवजा दिए जाने की बात पर संतुष्ट हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डॉक्टर चतुर्वेदी का कहना है, गायों को पानी देते समय करंट से उसकी मौत हो गई थी। परिजनों से वार्ता कर मुआवजा दे दिया है।


Sir, Please direct the state Government for compensation and appropriate enquiry in above said case.

With regards,

Dr. Lenin
Secretary General -PVCHR
SA 4/2A, Daulatpur,Varanasi-221002,India
Mobile:+91-9935599333
 
Hatred does not cease by hatred, but only by love; this is the eternal rule.
--The Buddha
 
"We are what we think. With our thoughts we make our world." - Buddha
 
 
This message contains information which may be confidential and privileged. Unless you are the addressee or authorised to receive for the addressee, you may not use, copy or disclose to anyone the message or any information contained in the message. If you have received the message in error, please advise the sender by reply e-mail to pvchr.india@gmail.com and delete the message. Thank you.



No comments:

Post a Comment