From: Mreetyunjay Rai <mreetyunjay@gmail.com>
Date: 2011/7/26
Subject: बुनकर की करेंट से मौत
To: "akpnhrc@yahoo.com" <jrlawnhrc@hub.nic.in>
सेवा मे, 26 जुलाई 2011
अध्यक्ष,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नई दिल्ली,भारत
विषय:- पावरलुम चला रहे मुस्लिम बुनकर मजदुर की करंट लगने से मौत के सम्बन्ध में।
अभिनन्दन !!!
महोदय,
मै, आपका ध्यान 16 जुलाई 2011 के हिन्दुस्तान की खबर 'पावरलुम ने ली बुनकर की जान' पर आकृष्ट करना चाहुगा जिसमे पावरलुम पर काम करते हुए 27 वर्षीय बुनकर मजदुर मो0 नईम की बिजली के करंट से मृत्यु हो गयी है (अखबार की कतरन संलग्न) । लेख है कि 27 वर्षीय मो0 नईम पुत्र मो कुरबान ,ग्राम+ पोस्ट- ईस्लामपुर, भोरा तलाब,लोहता –वाराणसी,अपने घर के पास ही मो0 हलीम के यहा पावरलुम पर एक दैनिक मजदुर के रुप मे काम करता था । 14 जुलाई 2011 को रात एक बजे के बाद काम करते हुए करंट लगने से उसकी मृत्यु हो गयी ।मो0 नईम के भर मे उसकी पत्नी तीन बच्चे (5साल,2 साल तथा 10 माह) है ।नईम के पिता 65 वर्ष मो0 कुरबान के अलावा परिवार की देखभाल करने वाला कोई नही है।
महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है मृतक के गरीब परिवार वालो को रु0 एक लाख मुआवजा हेतु अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे ।
डा0 लेनिन
(महा सचिव)
मानवाधिकार जन निगरानि समिति
एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी
मोबा.न0:+91-9935599333
--
Executive Director/Secretary General -PVCHR/JMN
Mobile:+91-9935599333
No comments:
Post a Comment