Wednesday, July 27, 2011

वाराणसी में वरुणा नदी के बढे हुए पानी से प्रभवित परिवारों को आपात कालीन राहत दिलाने के सन्दर्भ में.



---------- Forwarded message ----------
From: PVCHR <pvchr@rediffmail.com>
Date: 2011/7/27
Subject: वाराणसी में वरुणा नदी के बढे हुए पानी से प्रभवित परिवारों को आपात कालीन राहत दिलाने के सन्दर्भ में.
To: covdnhrc@nic.in, ionhrc@nic.in, chairnhrc@nic.in
Cc: pvchr.india@gmail.com


सेवा में,
अध्यक्ष,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नै दिल्ली.

विषय : वाराणसी में वरुणा नदी के बढे हुए पानी से प्रभवित परिवारों को आपात कालीन राहत दिलाने के सन्दर्भ में.

महोदय,

वाराणसी जिले में गंगा एवं वरुणा नदी के आस- पास के इलाको में रहने वाले परिवारों को इस समय बढे हुए पानी के करब बहुत मुश्किलों का सामना करना पद रहा है. नक्खी घाट, शैलपुत्री, मीरा सिधवा घाट, कोनिया आदि सभी क्षेत्र मुस्लिम बुनकर बाहुल्य क्षेत्र है जहाँ बुनकरों में भी आर्थिक रूप से अत्यंत कजोर तबके के परिवार निवास करते हैं.
बाढ़ के प्रकोप से परिवारों को इस समय अत्यंत विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है.
अतः बाढ़ प्रभावित परिवारों को अविलम्ब जिला प्रशासन की तरफ से आपात कालीन राहत प्रदान किये जाने का निर्देश दिया जाय.


भवदीया
श्रुति
मैनेजिंग ट्रस्टी





PEOPLES VIGILANCE COMMITTEE ON HUMAN RIGHTS(PVCHR)
SA4/2 DAULATPUR,VARANASI(UP)-221002,INDIA..
Phone: 91-542-25866688 .
Mobile:9935599330
www.pvchr.org




 
 

No comments:

Post a Comment