From: Mreetyunjay Rai <mreetyunjay@gmail.com>
Date: 2011/7/25
Subject: शीवर की सफाई के दौरान तीन मजदुरो की मृत्य
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com
सेवा मे,
अध्यक्ष,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
नई दिल्ली
विषय:- शीवर की सफाई के दौरान तीन मजदुरो की मृत्य के सम्बन्ध में।
अभिनन्दन !!!
महोदय,
मै, आपका ध्यान 25 जुलाई 2011 के दैनिक जागरण की खबर 'मेनहोल मे समा गयी तीन जिन्दगी' पर आकृष्ट करना चाहुगा जिसमे दो मजदुरो एवम उन्हे बचाते हुए एक अन्य ब्यक्ति की मौत हो गयी है (अखबार की कतरन संलग्न) । लेख है कि 24 जुलाई 2011 को शताब्दी नगर ,मेरठ (उत्तर प्रदेश )मे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के मेनहोल मे दो मजदुर उदयराम और ओमकार की काम करते हुए एवम उन्हे बचाने के लिये मेनहोल मे उतरे सुरेश की जहरीली गैस के कारण मृत्यु हो गयी। महोदय, नियमानुसार मेनहोल को प्रत्येक 15दिन पर खोलना आवश्यक है जबकि इस मेनहोल को ढाई माह बाद खोला गया । परिणामतः जहरीली गैस ईकठ्ठा हो गयी थी जिससे तीनो लोगो की मौत हो गयी। मौके पर मजदुरो के बचाव का कोई उपकरण भी नही था ।
महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है मृतको को उचित मुआवजा हेतु तथा दोषियो के खिलाफ अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे ।
डा लेनिन
(महा सचिव)
मानवाधिकार जन निगरानि समिति
एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी
मोबा.न0:+91-9935599333
No comments:
Post a Comment