From: shabana khan <shabana@pvchr.org>
Date: 2011/7/5
Subject: निगरानी समिति सदस्यो के साथ जातिगत भेदभाव
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com
Dear Sir,
ग्राम सभा टिकरी खुर्द विकास खण्ड खुटहन की ग्रामीण निगरानी समिति की महिलाओ ने राशन, पोषण, महिला स्वास्थ्य प्रशिण लेने के बाद दिनांक 5 फरवरी 2011 को सदस्य , निशा , चमेला , शीमला, रीता आदि। दलित बस्ती से 2 कि0 मी0 पूर्व में आगनवाड़ी केन्द्र की कार्यकत्री मुक्ता श्रीवास्तव का घर गई, और जानकारी पोषाहार के बारे में लेने लगी की आप कब कब पोषाहार वितरण करती है।और कितना कितना पोषाहार बच्चो व किशोरी, गर्भावती महिला, धात्री महिला को देती हैं, कितना पोषाहार आता है, कहा पर रखती है, हम लोग देखना चाहते हैं। कि उसकी क्या गुणवत्ता है, इसके बाद वह अपने आगन में ले जाकर दिखाने लगी जब असको पता चला कि यह हमारे गाँव की दलित बस्ती की चमाईन हैं। तो वह कहने लगी कि चमाईन हमारे घर में घुस गयी, आदि, बातो कहकर गाली देने लगी और कहा कि आज पोषाहार दे दे रही हूँ। दुबारा नही दूगी। महिलाओ ने कहा कि हमारे साथ जाति का भेदभाव है तो हमारे हिस्से का पोषाहार दलित बस्ती में भेज दे। व अगले शनिवार को हम दुबारा पोषाहार लेने आउगे। दुसरे शनिवार को महिलाओ ने बच्चो को भेजा तो दो बार बिना पोषाहार दिये, लौटा दिया।और कहा कि अपनी माँ को भेजे जब महिलाये दुबारा गयी तो कार्यकत्री ने कहा कि नेता गिरी करती हो पोषाहार नही दुगी, महिलाओ को झगड़ा करने पर निशा, शिमला, को पोषाहार दिया व चमेला को नही दिया कहा कि तुम ज्यादा नेतागिरी करती हो मैने तुम्हरा सूची से काट दिया है।जो करना है कर लो चमेला ने ग्राम प्रधान को फोन करके बुलाया, प्रधान के सामने कार्यकत्री के पिता ने कहा कि चमाईन की इतनी अवकात देखो कि हमारे घर में घुस गयी, नेतागिरी कर पोषाहार माँग रहे है।इस बात पर महिलाओ ने बुरा भला कहा और लड़ने को तैयार हो गयी, प्रधान ने बीच बचाव किया चमेला को पोषाहार दिलाया। दिनांक 14 जून 2011 संगठन के साथी मोतीलाल बहेतू ने घटना की निगरानी की महिलाओ ने घटना के बारे में बताया। उसके बाद आगनवाड़ी कार्यकत्री ने छुआ छुत की बात को नकार गयी उसके बाद वहाँ से लौटने के बाद कार्यकत्री के पिता संन्तु लाला दलित बस्ती में जा कर दलितो को गाली दिया वह संगठन के कार्यकता को मारने पीटने को धमकी दी इस बात पर गाँव के दलित लाम बन्द होकर मारने का प्रयास किया वह घर क तरफ भाग गया।
Therefore it is kind request please take appropriate action at earliest.
Thanking You
No comments:
Post a Comment